खूंटी के मुरहू में नरबलि करने के असफल प्रयास मामले की जांच की मांग,सोशल वर्कर लक्ष्मी बाखला ने एसपी दो दिया आवेदन

खूंटी: आधुनिकता के दौरा में जहां लोग चांद पर घर बनाने की तैयारी में हैं, वहीं भारतीय समाज में आज भी अंधविश्वास कायम है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में डायन प्रथा और ओझा-गुणी की घटना हो रही है। ताजा मामला खूंटी जिले के मुरहू प्रखंड अंतर्गत मारंगटोली का है, जहां पर पिछले दो जून के दिन में कथित तांत्रिक रेनू सिंह ने गांव के सोमा कुम्हार के आठ वर्ष के पुत्र की नरबलि करने का प्रयास किया था। घटना के ऐन वक्त पर लड़के के पिता सोमा कुम्हार को जानकारी मिली और उसकी आंखों के सामने जब यह घटना होने ही जा रहा थी की उसने चिल्ला दिया और ग्रामीणों को इक्कठा कर दिया। इसमें कथित तांत्रिक रेनू सिंह मौके वारदात पर पकड़ा गया। इसके बाद गांव में ग्रामसभा का आयोजन किया गया। दोषी व्यक्ति ने अपना आरोप स्वीकार किया। इसपर ग्रामसभा ने दोषी व्यक्ति से 8000 हजार रुपए लेकर मामले को रफा-दफा कर दिया। जब यह मामला मुरहू थाना तक पहुंचा तो दोषी को थाना बुलाना एक रात रखा और उसे फिर छोड़ दिया गया।
वहीं सोशल वर्कर लक्ष्मी बाखला को जब इस मामले की जानकारी हुई तो मामले में दोषी पर कार्रवाई की मांग को लेकर जिले के एसपी को आवेदन दिया।
सोशल वर्कर लक्ष्मी बाखला ने कहा कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में डायन प्रथा और ओझा गुणी में छोटे छोटे बच्चे की नरबलि की जा रही है। पिछले एक जून को भी छोटे बालक की नरबलि का प्रयास किया गया। समय पर यदि उसके पिता वहां पर नहीं पहुंचते तो बच्चे की नरबलि हो गई होती।
उन्होंने कहा कि ग्रामसभा में ग्राम प्रधान ने किसके दवाब में सिर्फ अर्थ दंड देकर आरोपी को छोड़ा। साथ ही मुरहू थाना ने भी आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं की। मैंने ग्राम प्रधान पीटर मुंडू से बातचीत की, जिसमें पीटर मुंडू ने सारी बातों को सही बताया। मैंने मुरहू थाना प्रभारी से बात की तो थाना प्रभारी ने कहा कि मामले का ग्रामसभा समझौता करा दिया था और यह काफी पुरानी बात हो गई है। थाना प्रभारी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ मुझे किसी ने अबतक आवेदन नहीं दिया तो मैं इसपर कुछ नहीं कर सकता हूं। लक्ष्मी बाखला ने कहा कि मैंने एसपी को आवेदन देकर मामले की जांच करने और दोषी पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं ग्रामीणों ने कहा कि इसी गांव में पिछले दिनों भी एक बच्ची की नरबलि दी गई थी। इसमें आरोपी जेल में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *