भोजपुर में भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ
आरा।भोजपुर जिले में अनंत कोटि ब्रह्मांड नायक परब्रह्म परमेश्वर भगवान श्रीमन्नारायण की महती कृपा से बैकुंठवासी त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के 37वी पुण्यस्मृति में श्रीतोताद्रिमठ लक्ष्मी नारायण मंदिर सोनवर्षा में 16 मार्च से 22 मार्च तक चलने वाले श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की शुरुआत बंशीगंगा के पावन तट पर पंच देवों के पूजन कर जलाहरन के साथ हुई!इस श्रीमदभागवत ज्ञान यज्ञ अनंत विभूषित श्री रंगनाथाचार्य जी महाराज रंजन जी महाराज जी के मंगलानुशासन में हो रहा है! जहां रविवार पहले दिन इस जलभरी शोभायात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही। पीले वस्त्र धारण कर माथे पर कलश लिए हुए भक्तगण रंगनाथाचार्य महाराज जी के सानिध्य में चल रहे थे। गाजे बाजे हाथी घोड़े के साथ आयोजित इस जलयात्रा की भव्यता देखते ही बन रही थी।वहीं वंशीगंगा से जल लेने के बाद वापस श्रद्धालु भक्त यज्ञस्थल पहुँचे। जहाँ मंडप की परिक्रमा करके आज से भागवत कथा की शुरुआत हुई। गौरतलब हो कि श्री अयोध्या धाम से पधारे स्वामी अर्जुन शास्त्री महाराज ने अपने मुखारविंद से भागवत कथा का भक्तों को श्रवण कराया। इसमें लक्ष्मी नारायण मंदिर के सभी दिव्य विभूति के साथ- साथ सोनवर्षा ग्राम के समस्त जनता इस पावन कार्य में सहभागी बने।इस आशय की जानकारी लक्ष्मीनारायण मंदिर सोनवर्षा एवम आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी चंदन कुमार ने दी।

