श्री श्याम संघ ने मनाया कामिका एकादशी,31 किलो नाशपाती फल से सजा बाबा का दरबार

रांची: श्री श्याम संघ ने बुधवार को स्थानीय श्री राधा वल्लभ मंदिर में कामिका एकादशी मनाया । मुख्य यजमान संस्था के अध्यक्ष कमलेश संचेती ने सर्वप्रथम बाबा श्याम के ज्योत को प्रज्वलित किया इसके बाद गणेश वंदना के साथ भजनों के कार्यक्रम को शुरू किया गया । कामिनी एकादशी के अवसर पर श्याम बाबा के शीश का भव्य श्रृंगार किया गया था ।इस बार एकादशी 31 जुलाई को होने से 31 किलो नाशपाती फल से बाबा के दरबार को सजाया गया था । इसके अलावा अखंड ज्योत एवं महाप्रसाद का आयोजन किया गया । बाबा श्याम को आज मलाई टोस्ट, रबड़ी,पेड़ा, मेवा, केसरिया दूध,मगही पान का भोग लगाया गया । मंत्री संजय सुरेका ने बताया की सावन मास की एकादशी तिथि को कामिका एकादशी के नाम से जाना जाता है. कामिका एकादशी के दिन जो भी व्यक्ति व्रत रखता है, उसे सभी पापों से छुटकारा मिल जाता है. इस व्रत को करने से जीवन के सभी दुखों से मिलती है और भगवान विष्णु की असीम कृपा से हर मनोकामना पूरी होती है । इस एकादशी तिथि के दिन भगवान विष्णु के साथ ही भगवान शिव का उपासना करने से सारे बिगड़े काम बन जाते हैं । संस्था के सदस्यों ने मीठे मीठे भजनों का रसपान करवाया । रात्रि 11 बजे महाआरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ । कार्यक्रम को सफल बनाने में अनिल लोहिया, हरेंद्र अग्रवाल,संजय सुरेका,आकाश शर्मा,दीपक पोद्दार,विकास लोहिया, भगवती हेतमसरिया, रवि अग्रवाल, अभिषेक चौधरी, प्रवीण मंगल,उत्कर्ष लोहिया,वैभव ढानढनिया,रूपेश लोहिया,प्रदीप खोवाल,हेमंत जोशी ने अहम भूमिका निभाई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *