श्री श्याम निशान शोभा यात्रा का आयोजन शनिवार को
खूंटी: जिले में पहली बार श्री श्याम मंडल के द्वारा शनिवार को दोपहर 3 बजे से श्री श्याम निशान शोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
निसान यात्रा की शुरुआत पिपरा टोली स्थित राम मंदिर से होगी एवम् नगर भ्रमण करते हुए महादेव मंडा, कर्रा रोड में निशान अर्पण किया जायगा ।
निसान की महत्वता के बारे में बताते हुए अध्यक्ष श्री मुकुल पिपुरिया ने बताया कि ” हारे का सहारा कहलाने वाले खाटू श्याम बाबा के भक्त पूरी दुनिया में हैं। ये मंदिर राजस्थान के सीकर जिले में स्थित है । श्रद्धालु बाबा खाटू श्याम को एक खास झंडा चढ़ाते हैं जिसे निशान कहा जाता है। इस ध्वज को भक्त मन्नत मांगने के दौरान या मन्नत पूरी होने के बाद अर्पित करते हैं।भक्तों द्वारा चढ़ाए गए कुछ निशानों पर नारियल और मोर पंख भी अंकित होता है। ऐसी मान्यता है कि इस निशान को चढ़ाने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और जीवन में सब कुछ कुशल मंगल रहता है। खाटू श्याम पर ध्वज चढ़ाने से पहले उनकी विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। आजकल भक्त अपनी भक्ति दिखाने के लिए सोने-चांदी के बने निशान भी चढ़ाते हैं।
निसान यात्रा शामिल होने हेतु कूपन लेने हेतु अध्यक्ष श्री अखिल सराओगी, 9122502437 एवम् श्री विशाल साहू ,7903382499 से संपर्क करें।
जिलेवासियों से अपील है की इस यात्रा में शामिल हो कर खूंटी जिले में पहली बार होने वाले निशान यात्रा को सफल बनावे ।