श्रीकृष्ण विकास परिषद गोपालगंज उप चुनाव में बीएसपी प्रत्याशी के पक्ष में कैंपियन करेगी
रांची : श्रीकृष्ण विकास परिषद यादव समाज के अध्यक्ष सुरेश राय एवं सचिव रामकुमार यादव ने संयुक्त रूप से प्रेस ब्यान जारी कर बताया कि आगामी 3 नवंबर को बिहार गोपालगंज में हो रहे विधानसभा उपचुनाव में बीएसपी प्रत्याशी इंदिरा यादव को समर्थन देने 20 अक्टूबर को श्रीकृष्ण विकास परिषद यादव समाज के मुख्य संरक्षक कैलाश यादव समर्थकों के साथ सड़क मार्ग से जायेंगे एवं चुनाव समाप्ति तक वहीं रहेंगे ।
उक्त लोगो ने कहा की इंदिरा यादव धरतीपुत्र गोपालगंज के पूर्व सांसद साधु यादव की पत्नी है और सबसे योग्य और शिक्षित प्रत्याशी है !
ज्ञातव्य है कि विगत चुनाव में वहां से बीएसपी से प्रत्याशी रहे साधु यादव द्वितीय स्थान पर थे ।
सर्वविदित है की साधु यादव का लगाव झारखंड में खासकर रांची से काफी करीबी रिश्ता रहा है ।
साधु यादव देश के एक कद्दावर व अत्यंत लोकप्रिय राजनेता हैं , श्रीकृष्ण विकास परिषद के मुख्य संरक्षक कैलाश यादव के आमंत्रण पर हमेशा रांची आते रहें हैं । इसलिए श्री कैलाश यादव चुनाव के अंतिम दिनों तक गोपालगंज में इंदिरा यादव के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे एवं 3 नवंबर को रांची लौटेंगे ।

