बुढ़मु के कुलवे गांव में श्री जन्माष्टमी मेला का भाजपा नेत्री सीमा राय ने किया उद्घाटन
रांची: श्री कृष्ण जन्माष्टमी पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया। वहीं बुढ़मु प्रखंड के कुलवे गांव में श्री जन्माष्टमी पर मेला का आयोजन किया गया। मेला का उद्घाटन सांसद संजय सेठ और भाजपा नेत्री सीमा राय ने संयुक्त रूप से किया। श्री जन्माष्टमी पर राधा कृष्ण के पूजन व प्रतिमा दर्शन को दिन भर लोगों की भीड़ नजर आई। कृष्ण मंदिर में पूजन उत्सव के साथ गुरूवार रात्रि जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर भाजपा नेत्री सीमा राय ने कहा कि भाद्र के प्रथम पक्ष के अष्टमी तिथि को ही भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था। जिसे कृष्ण जन्माष्टमी के नाम से जाना जाता है। इस दिन लोग दो तरह से जन्माष्टमी का पूजन करते हैं। कुछ लोग कृष्ण के जन्म के पूर्व अष्टमी व्रत व पूजन करते हैं। सांसद संजय सेठ, बुडमू पूर्वी जिला परिषद मनोज बाजपेई उपस्थित थे।

