बिहार में इफ्तार पार्टी को लेकर लगाए जा रहे कयासों पर श्रेयसी सिंह ने लगाया विराम
पटनाः बिहार में इफ्तार पार्टी को लेकर हो रही सियासत पर बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह ने विराम लगा दिया है। शनिवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि एनडीए में कोई रार और दरार नहीं है। पीएम मोदी के साथ सीएम नीतीश कुमार मजबूती से खड़े हैं। श्रेयसी को मंत्री बनाए जाने के सवाल पर कहा कि हम अभी विधायक हैं, और विधायक होने के नाते जनता की सेवा ईमानदारी से कर रहे हैं। पार्टी जो भी जिम्मेवारी सौंपेगी, उसका बखूबी निर्वहन किया जाएगा। पार्टी के सभी टॉप लीडर और नेतृत्व का आर्शीवाद और स्नेह प्राप्त है।

