आभूषण व्यवसाई की हत्या के विरोध में दुकानदारों ने धरना- प्रदर्शन किया,चरणबद्ध आंदोलन की दी धमकी
रांची: राजधानी रांची के बंगला स्कूल के बगल में आभूषण व्यवसाई राजेश पॉल की हत्या के विरोध में स्थानीय दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकान बंद कर धरना प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन के खिलाफ अक्रोश व्यक्त किया। धरना पर बैठे दुकानदारों ने कहा कि हत्या की घटना के 16 घंटे बाद भी अबतक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। यह गंभीर विषय है। दुकानदार प्रेम मित्तल,अशोक कुमार,बिनोद सोनी, अज्य कुमार ने कहा कि राजधानी रांची सहित पूरे प्रदेश के व्यवसाई सुरक्षित नहीं हैं। दिन दहाड़े दुकानदार की हत्या हो जाती है। पुलिस मूकदर्शक की भूमिका में रहती है। पुलिस को घटना का सीसीटीवी फुटेज दिया गया है। इसके बाद भी पुलिस अपराधियों तक नहीं पहुंच पाई है। जबतक पुलिस जेवर व्यवसाई के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हो जाति है हम लोगों का आंदोलन जारी रहेगा।