कलकत्ता हाईकोर्ट से ममता सरकार को झटका, बीरभूम हिंसा में सीबीआई जांच के आदेश
गणादेश डेस्क। कलकत्ता हाईकोर्ट ने बीरभूम हत्याकांड में सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं। इससे ममता सरकार को झटका लगा है। सीबीआई को 7 अप्रैल तक कोर्ट में रिपोर्ट पेश करनी है। इससे पहले एसआइटी इस मामले की जांच कर रही थी। बुधवार को कोलकाता हाईकोर्ट ने इस हत्याकांड को बर्बर करार दिया था। कोर्ट में पेश किए गए सभी 20 आरोपियों का केस लड़ने से वकीलों ने इनकार कर दिया। बता दें कि बीरभूम के रामपुरहाट में टीएमसी नेता भादू शेख की हत्या के बाद 10 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।

