प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष का प्रभार शशिकर सामंता को, 54 दिन बाद भी फॉरेस्ट डिपार्टमेंट का हेड नहीं
रांचीः झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष का प्रभार शशिकर सामंता को दिया है। वन विभाग ने इसका आदेश जारी कर दिया। वहीं 54 दिन बाद भी राज्य सरकार ने अब तक प्रधान मुख्य वन संरक्षक(हॉफ) की नियुक्ति नहीं की है। यह पद एक जुलाई से खाली हैष इस पद के लिए अरूण सिंह रावत को चुना गया था, लेकिन वे प्रतिनियुक्ति से वापस नहीं लौटे। इस पर के लिए प्रोन्नति समिति की भी बैठक हो चुकी है। पीसीसीएफ की रेस में सर्वेश सिंघल, संजय श्रीवास्तव और आशीष रावत हैं। सीएम की मंजूरी के बाद इस पर पीसीसीएफ की नियुक्ति की जाएगी।

