कोलकाता में टाटा स्टील कंपनी के मैराथन दौड़ में मुरहू के शंकर साबू और उसकी टीम ने भाग लिया
खूंटी:कोलकाता में टाटा स्टील कंपनी के द्वारा रविवार को आयोजित 25 किलोमीटर की मैराथन दौड़ में मुरहू के शंकर साबू और उसकी टीम ने भाग लेकर खूंटी जिले का नाम रोशन किया है।शंकर साबू की टीम में समीर कुमार और उनकी पत्नी पल्लवी है। दोनों बैंगलोर से आकर शंकर साबू के साथ प्रत्येक मैराथन में हिस्सा लेकर अपनी टीम का गौरव बढ़ते हैं। समीर कुमार और शंकर साहू बचपन के मित्र हैं। जिनकी मित्रता आज तक प्रत्येक क्षेत्र में लगातार देखने को मिलती है।
47 साल के शंकर साबू आज भी उनका जुनून झारखंड राज्य के लिए खासकर अपने जिला खूंटी के लिए इस कदर उमड़ता है कि देश में किसी भी राज्य में यदि मैराथन दाऊद की प्रतियोगिता होती है। उसमें मैराथन दौड़ में शंकर साबू निश्चित तौर पर अपने खर्च पर इस स्थान पर पहुंचते हैं। यही नहीं मैराथन में हिस्सा लेकर मेडल जरूर प्राप्त करते हैं। विगत कई सालों से शंकर साबू ने अपने प्रखंड का मान बढ़ाया है।
श्रीमती पल्लवी और समीर शाहिद, शंकर साबू आज तक प्रत्येक मैराथन में अपना योगदान दिया है। जहां समीर बेंगलुरु के लिए मैराथन मैं मेडल लेकर जाते हैं, वहीं शंकर साबू अपने झारखंड के लिए मैराथन में मेडल जरूर प्राप्त करते हैं।

