हैदराबाद में 21 किलोमीटर की मैराथन दौड़ को 119 मिनट में शंकर साबू ने पूरा कर खूंटी का किया नाम रोशन
खूंटी: वैसे झारखंड में खेल प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। यहां की प्रतिभा देश ही नहीं विदेशों में अपना परचम लहराने में कामयाब हो रहे हैं। उसी कड़ी में उग्रवाद प्रभावित जिला खूंटी के मुरहू प्रखंड निवासी शंकर साबू भी खेल प्रतिभा के धनी हैं। शंकर साबू ने हैदराबाद में एमएमडीसी कंपनी द्वारा आयोजित मैराथन दौड़ में 21किलोमीटर की मैराथन दौड़ को महज119 मिनट में पूरा कर खूंटी का नाम रोशन किया है। शंकर साबू मुरहू निवासी स्व संवार मल साबू का पुत्र हैं। उनके भाई मुरहू प्रखंड के उप प्रमुख अरुण कुमार साबू हैं।
मुरहू प्रखंड प्रमुख ने जानकारी देते हुए बताया की मैंने अपने भाई शंकर साबू को आशीर्वाद दिया और कहा 47 साल की उम्र में भी भाई का ज़ुन्नुन है। उन्होंने कहा कि शंकर साबू और उनकी दोस्त समीर, पल्लवी ने पूरे भारत मे होने वाले मैराथन में हिस्सा लेकर दौड़ को पूरा करने का लक्ष्य बनाया है ।शंकर साबू और उनके दोस्तों ने 41 किलोमीटर की दौड़ भी पूरा किया है। टाटा कंपनी,एयरटेल कंपनी,इसके अलावा और भी कई कंपनी ऐसे दौड़ का आयोजन करती है जिसे इनके दोस्त समीर और उनकी पत्नी पल्वी जो बंगलोर से आते हैं। शंकर साबू लगभग 25 मैराथन पूरा कर चुके हैं ।
शंकर साबू रांची के बिशप वेस्ट कोर्ट के गोल्ड मेडलिस्ट एथलीट रहे हैं और अपने स्कूल में कभी किसी को किसी बी एथलीट में आगे आने नहीं दिया है। आज भी शंकर साबू का रिकॉर्ड स्कूल में किसी भी खिलाड़ी तोड़ नहीं पाया है।
उन्होंने कहा कि शंकर साबू प्रतिदिन लगभग 15 से 20 किलोमीटर की दौड़ लगाते हैं।राँची नामकुम से मुरहु साइकिल से शंकर साबू कई बार आ चुके हैं ।शंकर साबू पूरे देश में मुरहू का नाम रोशन करने की तम्मना रखते हैं।