शिविर लगा कर शिक्षकों का सेवा सत्यापन व वार्षिक वेतन वृद्धि कार्य का किया गया निपटारा

रांची : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले प्राथमिक और मध्य विद्यालय के शिक्षकों का सेवा सत्यापन एवं वार्षिक वेतन वृद्धि कैंप शिविर का आयोजन बीआरसी रांची में आयोजित किया गया. लगभग 917 शिक्षकों का कार्यों का निष्पादन किया गया। रांची एक व दो में 337 कांके 188 नामकुम 119 अनगड़ा 193 और ओरमांझी में 80 शिक्षको का कार्य निपटाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमला सिंह जिला शिक्षा अधीक्षक रांची ने उपस्थित शिक्षको से रूबरू होते हुए कहा की इस तरह के आयोजन कर शिक्षक समस्याओं का निदान करने के लिए हम कृत संकल्प हैं और आने वाले दिनों भी भी शिक्षकों की समस्याओं के के लिए ऐसे आयोजन किए जाएंगे साथी ही उन्होंने शिक्षको से यह भी आह्वान किया कि सीमित संसाधन में भी आपको बेहतर कार्य कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए तत्पर रहना होगा क्योंकि शिक्षा से ही राजधानी राज्य और देश का नाम रौशन हो सकता है
कैंप में क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी बेड़ो विशिष्ट अतिथि श्रीमती सुनंदा अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ झारखंड प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र चौबे ने संबोधित किया ।
कार्यक्रम में सभी पदाधिकारियों तथा शिक्षकों का स्वागत अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री विजेंद्र चौबे तथा मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद ने किया।

कार्यक्रम में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कांके धीरेंद्र कुमार डॉक्टर यासमीन जहां सबिता मिंज शकुंतला कुमारी संजय कुमार श्री सजेश कुमार लाल प्रदीप कुमार गुप्ता श्याम कुमार भारद्वाज मिश्रा भूपेश प्रसाद श्रीवास्तव विजय रंजीत शंकर ने विशेष योगदान दिया
धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी रांची मनोरंजन पांडे द्वारा किया गया
मंच संचालन श्री मुकेश कुमार के द्वारा किया गया

कैंप के आयोजन में प्रखंड अध्यक्ष रांची श्री प्रकाश चंद्र दास का विशेष योगदान रहा l शिवनाथ टोप्पो सुमंत लाल रिजवान अहमद महमूद आलम मनीष कुमार अमित स्पुवर नीलम नगेसिया सिलमा तिवारी शांति एक्का सरोज लकड़ा कुमकुम शबनम आइंद आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *