नवम् वर्ग की निर्धन व असहाय 25 छात्राओं को निःशुल्क दिया गया किताब का सेट
मोतिहारी:निर्धन व असहाय छात्रों के लिए चलाए जा रहे शिक्षा अर्पण कार्यक्रम के तहत एमजेके कन्या इन्टर कॉलेज मोतिहारी के नवम् वर्ग की 25 छात्राओं को निःशुल्क कॉलेज के प्रांगण में किताब का सेट दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मोतिहारी नगर-निगम के उपमेयर लालबाबू गुप्ता उपस्थित थे। यहां बताते चलें कि यह कार्यक्रम पिछले वर्ष 2023 से शुरू किया गया है। पिछले वर्ष भी नवम् वर्ग की 101 गरीब छात्राओं के बीच नवम् वर्ग का पुस्तक वितरण किया गया था। शिक्षा अर्पण कार्यक्रम में इस वर्ष नवम् वर्ग की 151 गरीब छात्राओं को पुस्तक का पूरा सेट देने का लक्ष्य रखा गया है। मौके पर मोतिहारी नगर निगम के उपमेयर लालबाबू गुप्ता ने कहा कि अगर एक बच्चियाँ पढ़ती हैं, तो इससे 10 घर में शिक्षा का अलख जगता है। बच्चियों पढ़ेंगी, तो देश आगे बढ़ेगा। उन्होंने बच्चियों को मन लगाकर पढ़ने एवं मोबाइल से दूर रहने की बात कही। नगर थाना की सब-इंस्पेक्टर श्वेता कुमारी ने कहा कि शिक्षा अर्पण कार्यक्रम से मैं बहुत खुश हूँ। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से नारी शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। छतौनी थाना की सब-इंस्पेक्टर संगीता कुमारी ने शिक्षा अर्पण कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम से गरीब, असहाय, दलित, वंचित एवं पिछड़े बच्चियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।
केन्द्र सरकार या राज्य सरकार का नहीं है कार्यक्रमः
यह कार्यक्रम केन्द्र सरकार, राज्य सरकार या फिर शिक्षा विभाग के माध्यम से नहीं चलाया जा रहा है। बल्कि यह कार्यक्रम एमजेके कॉलेज के प्राचार्य लालबाबू साह के द्वारा व्यक्तिगत रूप से चलाया जा रहा है। इस’ कार्यक्रम से बहुत से गरीब बच्चियों को आगे पढ़ने व आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है। “शिक्षा अर्पण” के सफलता एवं नारी शिक्षा को बढ़ावा देने के कारण हीं प्राचार्य श्री लालबाबू को इस वर्ष गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर बेस्ट प्राचार्य का पुरस्कार तत्कालीन जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा दिया गया। इधर इस कार्यक्रम से प्रभावित होकर भारती भवन प्रकाशन के विनीत कुमार ने 15 छात्राओं को अंग्रेजी ग्रामर की पुस्तकें भेंट की हैं। कार्यक्रम में सब-इंस्पेक्टर कोमल कुमारी, पूजा कुमारी, वार्ड पार्षद पूनम सिंह, विद्यालय के शिक्षक राजकुमार प्रसाद, राजेश्वर कु० पासवान, अजीत पुरी, रीना झा, सुमित्रा कुमारी, रेणु कुमारी, बरखा रानी, अरुण कुमार, नेयाज अहमद, संध्या कुमारी, कुमारी नीलम, पूनम कुमारी, मधु सिंह, कुमारी अंजू आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट अनमोल कुमार