जनता की सेवा ही मेरा एकमात्र लक्ष्य :अंजली कच्छप
रांची: अंजली कच्छप ने बेड़ो पूर्वी जिला परिषद् सीट के लिए रांची समाहरणालय में अपना नामांकन दाखिल किया .इस अवसर पर उन्होनें कहा की जनता का सेवा ही मेरा एकमात्र लक्ष्य है. अगर जनता मुझे मौका देती है तो ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए काम करेंगी। बेड़ो के पूर्व जिला परिषद शिशिर लकड़ा ने अंजली कच्छप को जीत की शुभकामनाएँ दी है। नामांकन के समय शिशिर लकड़ा, पूर्व जिला परिषद् आदिल अज़ीम, नाजिया प्रवीण, सहदेव उराँव , राजू उराँव, विशाल महतो, मुकेश महतो, सुनील टोपनो, जितेन्दर सिंह, प्रेम कूजूर,
एजाज खान, नितू कच्छप, मंजरी कच्छप, राजेश सिंह, अंकिता कच्छप आदि शामिल थे।

