बरमसिया रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर मिला तीन नाबालिकों का शव, सनसनी
दुमकाः दुमका में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह घटना शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के हरमसिया रेलवे स्टेशन के पास की है। वहीं तीन नाबालिकों का शव बरामद किया गया है। जिसमें एक छात्र 11वीं में दूसरा छात्र 8वीं में और तीसरी छात्रा पांचवी कक्षा की है। इस घटना के बाद से ईलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार इस घटना के बारे में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार तीनों शुक्रवार शाम रेलवे स्टेशन के आसपास घूम रहे थे. शनिवार की सुबह इन तीनों नाबालिगों का शव ग्रमीणों ने देखा। पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया में यह मामला आत्महत्या का लग रहा है।

