बेगूसराय में छात्रा की गला रेत कर हत्या,इलाके में सनसनी…
*परिजनों का आरोप हत्या से पहले अपराधियों ने किया बलात्कार.. मामले की जांच में जुटी पुलिस
गणादेश ब्यूरो
बेगूसराय/बखरी-:बेगूसराय में एक युवती का शव मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।घटना बखरी थाना क्षेत्र के चकहमीद पंचायत अंतर्गत सादिकपुर गांव की है।मृतका की पहचान शादीकपुर निवासी नंदकिशोर सदा की पुत्री लाली कुमारी के रूप में की गई है।प्रथम दृष्टया अनुमान लगाया जा रहा है कि गला रेत कर किसी ने लाली कुमारी की हत्या कर दी एवं उसके शव को बगीचे में फेंक दिया है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवती लाली कुमारी शादीशुदा थी एवं किसी वजह से फिलहाल मायके में ही रह रही थी।घटना के बाबत बताया जा रहा है कि आज सिमरिया गंगा घाट से जल उठा कर हरी गिरी धाम पूजा के लिए पूरे परिवार को जाना था और इसलिए लाली कुमारी 3 बजे सुबह उठकर शौच के लिए बाहर निकली थी और उसके बाद वापस नहीं आई।इंतजार में घंटों बीत जाने के बाद परिजनों के द्वारा उसकी खोजबीन शुरू की गई।तब पता चला कि बगीचे की तरफ एक युवती का शव पड़ा हुआ है।फिर परिजनों ने शव की शिनाख्त लाली कुमारी के रूप में की। मृतका के पिता के अनुसार किसी ने रेप के बाद लाली कुमारी की हत्या कर दी है । वहीं दबी जबान में लोगों ने प्रेम प्रसंग की भी बात बताई है।हालांकि परिजनों ने इस बात से इनकार किया है।

