राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्धकी ने जदयू की इफ्तार पार्टी से किया किनारा
पटनाः राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्धकी ने जदयू की इफ्तार पार्टी से किनारा कर लिया है। उन्होंने कहा कि मुझे आमंत्रण मिला है, लेरिन हमने माफी मांग ली है. मैंने पहले से ही किसी और को स्वीकृति दे दी है इफ्तार के लिए. वहां जाना ज्यादा जरूरी है. इसलिए जेडीयू के इफ्तार पार्टी में नहीं जा पाएंगे’। बताते चलें कि गुरुवार को जदयू की ओर से पटना हज भवन में इफ्तार रखी गई है। बताते चलें कि बिहार में इफ्तार पार्टी के जरीए सियासी तपिश भी बढ़ रही है।
![](https://i0.wp.com/ganadesh.com/wp-content/uploads/2022/07/5.jpg?fit=1987%2C1286&ssl=1)
![](https://i0.wp.com/ganadesh.com/wp-content/uploads/2022/07/6.jpg?fit=2020%2C1292&ssl=1)