घुटनों के लिगामेंट इंजरी पर बीएनआर चाणक्य में 25 फरवरी को सेमिनार का आयोजन

रांची: इंडियन और्थोस्कोपिक सोसायटी द्वारा 25 फरवरी को होटल बीएनआर में घुटनों के लिगामेंट इंजरी पर सेमिनार का आयोजन होगा। इसमें देश के बड़े बड़े शहरों से एक्सपर्ट डॉक्टर आयेंगे। जिसमे कोलकाता से डॉ. राजीव रमन,कोयंबटूर से डॉ. एस.आर. सुंदरराजन,मुंबई से डॉ. संदीप बिरारीस,पटना से डॉ.गुरुदेव कुमार इसमें अपनी बातों को रखेंगे। डॉ.लाल हॉस्पिटल के एडमिनिस्ट्रेशन हेड गौरव विशाल न जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में घुटनों के लिगामेंट इंजरी पर चर्चा होगी।
उन्होंने कहा कि घुटनों के लिगामेंट इंजरी (स्पोर्ट्स) खेलते वक़्त हो जाता हैं जिससे खिलाड़ी का घुटना अनस्टेबल और कमजोर हो जाता है। इसका उपचार दूरबीन द्वारा किया जाता है। इसके बाद मरीज अगले दिन से ही चलने लगता है और सात से आठ दिनों में ग्राउंड में खेलने भी जा सकता है।
डॉ. लाल अस्पताल कडरु में डॉ. रोहित लाल के द्वारा ये सम्मलेन आयोजित किया जा रहा हैं जहां लाल हॉस्पिटल में पांच सर्जरी होगी।जिसका सीधा प्रसारण बीएनआर चाणक्या में डॉक्टर्स देख पाएंगे। सारा सर्जरी प्रतिष्ठित चिकित्सको के द्वारा मुफ्त में किया जा रहा हैं ।
यह सम्मलेन इंडियन और्थोस्कोपिक सोसायटी द्वारा किया जा रहा हैं। इस सम्मलेन में रांची के प्रतिष्ठित हड्डी रोग के विशेषज्ञ डॉक्टर रहेंगे। स्पेशल गेस्ट और उल्लेखनीय योगदान में डॉ सुधीर कुमार डॉ एस.एन.यादव और एडीडीएल प्रो. डॉ गोविंद गुप्ता उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *