नियुक्ति पत्र के लिए दर दर भटक रहे हैं नगर विकास एवम आवास विभाग के चयनित कर्मी

रांची: झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार युवाओं को रोजगार और नौकरी देने की बड़ी बड़ी घोषणा करती है।लेकिन सैकड़ों चयनीय लोगों को पिछले दो सालों से नियुक्ति पत्र तक नहीं दे पाई है। नियुक्ति पत्र पाने के लिए युवा विभाग के चक्कर काट काट कर थक चुके हैं और अब सड़कों पर आंदोलन करने का मन बना चुके हैं। यह मामला नगर विकास एवम आवास विभाग का है। यहां पर 310 कर्मी परीक्षा में चयनित हुए हैं। इसके बाद भी विभाग उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं दे रही है। चयनित लोगों को आज कल कह कह टहला दिया जाता है। सोमवार को सभी चयनित युवा प्रोजेक्ट भवन स्थित नगर विकास एवम आवास विभाग में पहुंचे। वहां पर घंटों बैठे रहे और नियुक्ति पत्र की मांग भी किया। लेकिन कोई फलाफल नहीं निकला। विभाग के अधिकारियों ने युवाओं को इस महीने के अंतिम सप्ताह में नियुक्ति पत्र देने का भरोसा दिया है। वहीं चयनित कर्मियों ने कहा अगर सरकार नहीं मानती है तो हमलोग सड़कों पर आंदोलन करेंगे। झारखंड राज्य भी आंदोलन से मिला है और हम लोग नियुक्ति पत्र भी आंदोलन करेंगे। कुछ कर्मियों ने कहा कि जरूरत पड़ी तो आत्मदाह करने से भी पीछे नहीं रहेंगे। सरकार युवाओं के वोट से सत्ता में आई है। सिर्फ मांईयां सम्मान योजना से सत्ता में नहीं आया है। उन्होंने कहा कि राजस्व की बढ़ोतरी के लिए हम लोगों का योगदान अहम है। इसलिए राज्य सरकार हमनलोगों को नियुक्ति पत्र दे और पोस्टिंग करें। इस अवसर पर दीपक कुमार सोनी,संदीप सोनी,केतन बदानी,बिट्टू कुमार सहित कई कर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *