अड़की में पांच एकड़ में लगे अफीम की फसल को सुरक्षा बलों ने किया नष्ट,चलाया जागरकता अभियान
खूंटी: मंगलवार को 26 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट राजीव भट्ट के दिशा निर्देश पर एफ कम्पनी अड़की के असिस्टेंट कमांडेंट निलेश सन्तोष मासुले के नेतृत्व में एफ कम्पनी अड़की गांव (कोटा) सुराकोचा में लगभग 5 एकड़ में लगे अवैध अफीम की खेती को नष्ट किया। साथ ही गांव वालों को अफीम के जगह वैकल्पिक खेती करने की सलाह दी गई। जैसे आलू,मटर, चना, ड्रैगन फ्रूट,अरहर, लेमन ग्रास, हरा साग सब्जी इत्यादि। इस अभियान में सशस्त्र सीमा बल एफ कम्पनी अड़की के सहायक उप निरीक्षक अजीत कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी परेश चौधरी, घनश्याम वर्मा,एम सिंह सोन, निरंजन चक्रा के साथ अन्य सशस्त्र बल एवं अड़की थाना पुलिस सामिल रहें। साथ ही सशस्त्र सिमा बल एफ कम्पनी अड़की के जवान एवं केवी स्कूल के बच्चों के साथ मिलकर अड़की गांव में घुम घुमा कर पुरा गांव में अफीम कि खेती नहीं करने का नारा लगाकर ग्रामीणो को जागरूक किया।