जनजातीय गौरव दिवस की तैयारियों को लेकर केंद्रीय जनजातीय मंत्रालय के सचिव ने की बैठक
खूंटी: 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस के कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को स्थानीय परिसदन में केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय, सचिव अनिल कुमार झा एवं ग्रामीण विकास के सचिव शैलेश कुमार सिंह ने उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की। मौके पर उपायुक्त ने बिंदुवार की गई तैयारियों की बिंदूवार जानकारी दी।
इस दौरान निर्देशित किया गया कि सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें, ताकि विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था के अलावा ट्रैफिक व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल की व्यवस्था बेहतर बनी रहे।
इसी क्रम में जनजातीय कार्य मंत्रालय, सचिव, भारत सरकार, अनिल कुमार झा एवं ग्रामीण विकास के सचिव, शैलेश कुमार सिंह, ग्रामीण विकास विभाग, झारखंड सरकार के सचिव श्री चंद्रशेखर द्वारा उलिहातू का भ्रमण कर जनजातीय गौरव दिवस को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया गया।
इस दौरान हेलीपैड, पार्किंग स्थल, मुख्य कार्यक्रम, पेयजल, शौचालय सहित अन्य व्यवस्थाओं की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी स्तरों पर विभिन्न विभागों को संबंधित दायित्व निर्धारित किए जा रहे हैं। उचित ट्रेफिक व्यवस्था, रूट लाइन एवं विधि व्यवस्था से संबंधित सभी संबंधित अधिकारियों के साथ विचार – विमर्श किया गया।
कार्यक्रम सुव्यवस्थित, सुरक्षित और शांतिपूर्ण रूप में भव्य तरीके के किया जा सके इसे लेकर प्रत्येक स्तर पर व्यवस्था संपन्न करें। बिरसा कॉलेज स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा से संबंधित निर्देश दिए।

