साउथ ऑफिस पारा डोरंडा में खुला अन एकेडमी कोचिंग संस्थान का दूसरा ब्रांच
रांची: राजधानी रांची के डोरंडा स्थित साउथ ऑफिस पारा में सोमवार को अनएकेडमी कोचिंग संस्थान का दूसरा ब्रांच आईआईटी/नीट का उद्घाटन श्रीराम स्कॉलर टावर में हुआ। इस कोचिंग संस्थान का संचालन रांची के उत्कृष्ट केमिस्ट्री शिक्षक रूपक सिंह एवम उनके अनुभवी टीम के द्वारा किया गया। वहीं उद्घाटन समारोह में राजधानी रांची के अलग अलग कॉलेजों के छात्र छात्राएं और अभिवावकों का उत्साहवर्धन किया गया। कई छात्र छात्राओं ने अनएकेडमी संस्थान के बारे में जानकारियां ली।
वहीं संस्थान के शिक्षक रूपक सिंह ने बताया कि अनएकेडमी जिसका ब्रांड एंबेसेडर सचिन तेंदुलकर है,इसका रांची में पहला ब्रांच लालापुर में है और यहां पर दूसरा ब्रांच आज खुला है। इसमें 8,9,10,11,12के बच्चों की पढ़ाई होगी। उन्होंने कहा कि मेरा मेन पर्पस होगा उनके बोर्ड एग्जाम, आईआईटी और प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करना। यहां पर 15अनुभवी शिक्षकों की टीम है।
16मार्च से यहां पर निबंधन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
रूपक सिंह ने कहा कि अनएकेडमी के जो भी स्टार्ट फीचर्स हैं उनके स्टडी मैट्रियल,कंटेंट बहुत बेहतर है। सामान्यतः जो नॉर्मल कोचिंग संस्थान होते हैं उसमे एक सौ से डेढ़ सौ बच्चों के बीच प्रतियोगिता होती है। लेकिन हमारे यहां पूरे देश से करीब एक लाख बच्चों के बीच प्रतियोगिता में बैठते हैं। इसलिए हमलोग बच्चों को पूरी तरह टैलेंट कर देते हैं। उन्होंने कहा कि जो भी स्कॉलर बच्चे हैं उसे हमलोग किताबें और अन्य मदद करते हैं। गरीब और मेधावी बच्चों को अनएकेडमी प्रोत्साहन करती है।

