एसडीओ ने प्रखंड, अंचल, आपूर्ति एवं बाल विकास कार्यालय का किया निरीक्षण
गणादेश रिपोर्टर
अमरपुर (बांका ):एसडीओ डा. प्रीति ने गुरूवार को प्रखंड, अंचल, आपूर्ति एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय का निरीक्षण किया। जिसमें प्रखंड कार्यालय में रोकड़ पंजी, सेवापुस्त, संचिका सहित अन्य पंजी की जांच की । जबकि अंचल कार्यालय में नजारत, म्यूटेशन की स्थिति, आरटीपीएस में निर्गत किये जा रहे प्रमाण पत्र, परिमार्जन की प्रगति सहित लंबित जमीन संबंधी विवाद मामले की भी जानकारी ली। साथ ही म्यूटेशन, परिमार्जन एवं जमीन संबंधी विवाद के निपटारे के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये । वहीं एसडीओ ने प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित एसएफसी गोदाम पहुंचकर गोदाम का भौतिक सत्यापन किया । तथा गोदाम में खाद्यान्न के स्टाक का अद्यतन जानकारी लेते हुए पंजी से मिलान किया । वहीं गोदाम परिसर में कचरा देखकर एमओ रजनीश झा को गोदाम परिसर का साफ-सफाई का निर्देश दिया । जबकि सीडीपीओ शोभा रानी वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर बाराहाट प्रखंड में जांच के लिए गई हुई थी । जिसे देखते हुए सीडीपीओ कार्यालय के कर्मी द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषाहार वितरण की स्थिति जानकारी लिया । साथ ही कई पंजी का जांच कर आवश्यक दिशा-निर्देश
दिया । इस अवसर पर बीडीओ राकेश कुमार, सीओ वत्सांक कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे । एसडीओ के जांच से पुरे दिन प्रखंड कार्यालय में गहमागहमी बनी रही ।