बिहारी दुर्गा स्थान में शास्त्र व शस्त्र पूजा का हुआ आयोजन
हजारीबाग : मालवीय मार्ग स्थित बिहारी दुर्गा स्थान में शास्त्र व शस्त्र पूजा का आयोजन किया गया जहां आयोजन समिति के सदस्यों के द्वारा पारंपरिक अस्त्र-शस्त्र का पूजन किया गया अस्त्र-शस्त्र पूजन सह सम्मान कार्यक्रम में उपस्थित शहर के गणमान्य लोगों व पत्रकारों को अंग वस्त्र ,हनुमान चालीसा ,लाठी, तलवार, राम चरित्र मानस पुस्तक देकर सम्मानित किया गया आयोजन समिति ने मौके पर कहा कि हमारी परंपरा रही मौके पर भाजपा नेता भैया अभिमन्यु प्रसाद , हर्श अजमेरा, विनय कुमार, रमेश कुमार सिन्हा पिंटू, रुद्र् राज के साथ साथ शहर के दर्जनो लोग को सम्मानित किया गया । वहीं आयोजन समिति के बप्पी करण,कुलदीप कृष्णा सचिन पांडे ,पवित्र गुप्ता सहित अन्य लोगों के द्वारा सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की गई !

