हजारीबाग में अवैध खनन पर शिकंजाः एक साल में 38.74 लाख का ठोका जुर्माना
हजारीबाग: हजारीबाग में अवैध उत्खनन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से एक्शन में है। हजारीबाग जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि बीते मार्च 2021 से अबतक अवैध लघु खनिज लदे 108 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 38,74,000 रूपए जुर्माना के रूप मे वसूली की गई है. उपायुक्त नैंसी सहाय ने परिवहन पदाधिकारी को सीसीएल, एनटीपीसी द्वारा कोयला खनिज में उपयोग किए जा रहे वाहनों का टैक्स राशि, बीमा, फिटनेस आदि से जुर्माना राशि की वसूली के सन्दर्भ में परिवहन नियमों के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.उपायुक्त नैंसी सहाय ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि यहां खनन कार्य और क्रशर गतिविधि को प्रभावी रूप से बंद किये जायेंगे. साथ ही अवैध खनन के गतिविधियों एवं संलिप्त माफियाओं पर प्रभावी तरीके से कार्रवाई करने के लिए संबंधित विभाग को समन्वय स्थापित कर एक दूसरे के साथ जानकारी एवं आंकड़े साझा करने का भी निर्देश दिया.