संविधान दिवस पर अनुसूचित जाति /जनजाति वर्ग के लोगों को मिले दो मतदान देने का अधिकार :-हम
पटना: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से0) के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र शास्त्री के अध्यक्षता में हम पार्टी द्वारा संविधान दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया l संविधान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम पार्टी के संस्थापक संरक्षक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पटना आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं नेताओं के द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाई गई I इस अवसर पर पार्टी के अनुशासन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीएल बैसन्तरी ने भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने जो संविधान का निर्माण किया वह अपने आप में अद्वितीय है और उस संविधान के आधार पर ही हमारा देश चल रहा हैl जिसमें सभी लोगों को समान अधिकार दिया गया है l हम बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के द्वारा निर्मित संविधान और उनके विचारों को मानने वाले हैं हम आज के दिन को याद करते हुए अपना श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं l
युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र शास्त्री ने संविधान दिवस के अवसर पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को याद करते हुए कहा कि अनुसूचित जाति /जनजाति वर्ग के लोगों को दो मतदान देने का अधिकार मिलना चाहिए जो कि यह अंबेडकर साहब का सपना था l उन्होंने आरक्षण के दायरे को बढ़ाने की मांग की l
आज के इस कार्यक्रम में सहकारिता प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रफुल्ल चंद्रा, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश दांगी, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गीता पासवान, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता अमरेंद्र त्रिपाठी, राजेश निराला, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता विजय यादव, महेंद्र सदा, आशुतोष राणा, इरफान उल हक, रघुवीर मोची, सरवन उर्फ टिंकू कुमार, मोo तनवीर उर रहमान, अनिल रजक, पिंटू रजक, रोहित कुमार, शिव नारायण सिंह, पूजा सिंह, पुरुषोत्तम सिंह आदि हम नेताओं उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया ।