सावन महोत्सव के पोस्टर का हुआ विमोचन
रांची: अग्रवाल सभा महिला समिति के तत्वाधान मे 22 जुलाई से 24 जुलाई तक महाराजा अग्रसेन भवन मे तीन दिवसीय सावन महोत्सव का आयोजन किया गया है। सावन महोत्सव की संयोजिका अलका सरावगी ने बताया कि अग्रवाल सभा महिला समिति विगत 25 वर्षों से लगातार महिला उद्यमियों को एक मंच और उनके उत्पादों के प्रचार प्रसार के लिए यह मेला अत्यंत उपयोगी साबित हुआ है। इस वर्ष रजत जयंती के उपलक्ष्य में कुछ विशेष आयोजन भी किए जाएंगे। सावन मेले में विभिन्न राज्य एवं शहरों की आत्मनिर्भर एवं प्रसिद्ध प्रभावशाली महिलाओं की कलाकृतियां का एक मंच पर प्रदर्शन तथा कई सुंदर एवं आकर्षक चीज उपलब्ध रहेगी। मेले में नवीनतम डिजाइन की राखियां, सलवार सूट, बेडशीट, कलात्मक साड़ियां, स्पेशल सामग्रियां, अचार, पापड़, मुरब्बा तथा अन्य कई विभिन्न सामग्रियां उपलब्ध रहेगी।
सावन महोत्सव के प्रचार प्रसार के लिए आज पोस्टर का विमोचन अग्रवाल सभा के अध्यक्ष नंदकिशोर पाटोदिया ने किया।
अग्रवाल सभा के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने बताया कि विमोचन के कार्यक्रम मे नंदकिशोर पाटोदिया, प्रमोद अग्रवाल, सज्जन पाड़िया, अजय डीडवानिया, सुनील पोद्दार, अजय खेतान, रूपा अग्रवाल, रीना सुरेखा, मधु सर्राफ, बिना मोदी, छाया अग्रवाल, प्रीति पोद्दार, सुषमा पोद्दार, सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।

