आंखों देखा और प्रत्यक्ष मिलने के लिए कहिए …

इस तरह का अनगिनत, असहमत, अनवरत, अ-विश्वसनीयत, अर्जितार्थ मुक्त करत, चित्ताकर्षत, और सदावरत एप, ऑडियो,वीडियो, यूट्यूब, वेबसाइट, लिंक और विज्ञापन आदि आदि आदि आप दिन-रात देख रहे हैं, देख रहे थे और और मरने की आखिरी घड़ी तक देखना बन्द भी नहीं करेंगे !!!!! क्यों कि आदत कभी बदलती नहीं !!! जैसा कि सप्तविध ज़रूरत मन्द जनगण द्वारा गठित जनगण शक्ति मंच (A public power platform) इन संदिग्ध संदेश भरी चीजों का दिन-रात अध्ययन कर पता लगा रहा है कि अद्यतन उपलब्ध जानकारी के अनुसार ये सारे लोग किसी न किसी अपरिचित, अनजान और अज्ञात समाज के ग़ैर जिम्मेदार मनुष्य के शक्ल में शिकारी भेड़िया भी हो सकते हैं ! इन्हें एकबार आप पब्लिक आईं कार्ड या सरकारी आधार कार्ड के साथ फेस टू फेस , आंखों देखा और प्रत्यक्ष मिलने के लिए कहिए ! नहीं आने पर वे शत-प्रतिशत चोर, बेईमान, धोखेबाज, गुंडा, बदमाश, शैतान, बलात्कारी, घूसखोर या ठगी बाबा भी हो सकते हैं ! !!!!!! उनकी सेवा धर्म से आप शत-प्रतिशत समझने योग्य बन सकते हैं ! किसी तरह संदेह होने पर स्थानीय जनगण अभिभावक समिति से सम्पर्क कीजिए! स्थानीय थाना प्रभारी को भी जानकारी दीजिए ! जीवन में कभी आपका या आप से किसी तरह का धोखा नहीं हो सकेगा ! !!!!!! उनका विडियो आदि देखने, लिंक आदि खोलने, सरकारी विज्ञापन आदि पर आकर्षित होने, धमकी भरी ऑडियो कॉल आने, सरकारी सावधान वाणी ही क्यों न हो, घर बैठे नौकरी पाने, घर बैठे करोड़ पति बनने, फ़ोन कल पति-पत्नी, पुत्र कन्या, संगे सम्बन्धी ,इष्ट मित्र की दुर्घटना की खबरें आने आदि आदि आदि ! फेस टू फेस, आंखों देखा, प्रत्यक्ष के विना पुरुष, महिला, पुलिस, पदाधिकारी, पत्रकार, पैरवीकार , हमदर्द आदि आदि से बात करने से शत-प्रतिशत धोखे का शिकार हो सकते हैं ! प्रत्यक्ष होने के वाबजूद संदेह होने पर पब्लिक आईं कार्ड या सरकारी आईं कार्ड देखकर ही सम्पर्क या सम्बन्ध बनाइये, दोस्त या यार बनाइए ! अगर आप जीवन साथी ढूंढ रहे हैं तो भी आपको किसी अनजान, अपरिचित मैट्रोमनी पर भरोसा करना सबसे मंहगा पड़ सकता है ! ये लोग सुंदर, सुशील, सुशिक्षित लड़की या सभ्य, स्मार्ट, उच्च आय वाले लड़के के नाम पर लाखों रुपए ठग सकते हैं !!!!!!! अतः आप यहां भी जनगण शक्ति मंच द्वारा गठित सास्थाशाया योजना द्वारा संचालित सत् शिक्षा सहयोग सेवा, सत् कार्य सहयोग सेवा और सत् परामर्श सहयोग सेवा का सहारा लेने के लिए खुद का सप्त जनीय समाज भुक्त होइए, सप्त स्तरीय भू-राजनीतिक ईकाई समाज में भी युक्त रहिए और तब जनगण शक्ति मंच से युक्त हो जाइए !!!!! आपका किसी तरह का धोखा नहीं होगा ! अपने समाज में रहने से आप शतप्रतिशत सुरक्षित, सुशिक्षित, सु-सम्पन्नित, सुविकसित, स्व-निर्भरित, सु-कौशलित और सदा प्रसन्नचित रह सकते हैं !!! इसके लिए भी आप फेस टू फेस, आंखों देखा, प्रत्यक्ष जानकारी लेने के लिए ग्रामीण क्षेत्र या शहरी क्षेत्र के लिए नज़दीकी मुख्य मार्ग पर मुख्य सास्थाशाया शिक्षण मंच में आकर फेस टू फेस साक्षात्कार लीजिए या साक्षात्कार कीजिए। फिलहाल भारत के झारखंड राज्य में रांची जिले के कांके प्रखंड में नगड़ी/ बुकरु जतरा मैदान के सामने एक ही सास्थाशाया शिक्षण मंच की स्थापना हो चुकी है ! जो देश के प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रानिक मीडिया में प्रकाशित हो चुका है ! जनगण शक्ति मंच का ख़ुद की लोकल मीडिया भी स्थापित हो रही है !!!! लोकल मीडिया आई एक साथ सभी दृश्य और अदृश्य घटना का सरगना को देख सकती है ! सत् संगी और असत् संगी को भी एक-साथ देख पायेगी ! जनगण शक्ति मंच दुष्ट शिष्ट जनों में भी भेद-भाव नहीं करता !!! क्यों कि विना कर्म का एक भी व्यक्ति नहीं मिल सकता ! कार्य और कर्तव्य में व्यस्त रहने वाले को मंच सबसे अधिक सम्मान देता है!
डॉ निखिल चन्द्र दास।
अध्यक्ष, जनगण शक्ति मंच देशीय समिति, भारत।
निदेशक, पर्यवेक्षक एवं मार्गदर्शक – सामाजिक स्थानीय शैक्षिक और आर्थिक (सास्थाशाया) योजना।
लेखक – जनगण की शक्ति।
निदेशक एवं मार्गदर्शक – जनगण सामाजिक संगठन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *