अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित कराना सरकार की प्राथमिकता : सत्यानन्द भोगता
चतरा: राज्य के श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता गुरुवार को गिद्धौर प्रखंड के पंचायत द्वारी में आयोजित “आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार” कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए इस दौरान मंत्री सत्यानंद भोगता ने ग्रामीणों से प्रधानमंत्री आवास, राशन कार्ड, सड़क, बिजली, पानी आदि की समस्याओं से अवगत हुए। मौके पर कई समस्याओं का त्वरित निष्पादन करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित भी किया। माननीय मंत्री ने कार्यक्रम में गरीबों के बीच कंबल, जॉब कार्ड, पेंशन, आवास, छात्रवृत्ति स्वीकृति, केसीसी लोन स्वीकृति पत्र आदि का भी वितरण किया। इसके उपरांत कार्यक्रम को मंत्री ने सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार जन कल्याण के लिए गांव गांव पहुंच रही है। सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों को मिले इसके लिए इस तरह का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। लोगों को मुख्यालयों का चक्कर न लगाना पड़े, उन्हें हर जरूरत की सुविधाएं पंचायत सचिवालय में ही उपलब्ध हो यही सरकार का लक्ष्य है। हेमन्त सरकार राज्य के समुचित विकास को लेकर काफी गम्भीर है और तेजी गति से काम कर रही है। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर दास, निर्वाचन अधिकारी पूर्णिमा कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीत सिंह, जिलापरिषद सदस्य अनिता देवी, राष्ट्रीय जनता दल जिलाध्यक्ष नवलकिशोर यादव, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष शारदा देवी, 20सूत्री जिला उपाध्यक्ष प्रभुदयाल यादव, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष बिनोद पासवान, प्रखंड प्रमुख अनिता कुमारी, मुखिया जगदीश यादव समेत कई अन्य गणमान्य मौजूद रहे।