सरहुल पर्व हमें एकता और प्रकृति प्रेम का सन्देश देता है:चंद्रप्रकाश चौधरी
रजरप्पा :चितरपुर प्रखंड के सांडी गांव में बुधवार को जेहरा सराना समिति ने सरहुल पूजा धूम धाम से मनाया ।बतौर मुख्य अतिथि गिरीडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि धनेश्वर महतो उर्फ डीएम, आजसू पार्टी के वरिष्ठ नेता अमृतलाल मुंडा उपस्थित हुवे ।सरना स्थल पर अतिथियों का स्वागत फूल माला तथा गमछा पहना कर व सखुआ फूल देकर किया गया।साथ ही आदिवासी परम्परा के तहत नृत्य प्रस्तुत किया गया।इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा की सरहुल पर्व हमें प्रकृति की रक्षा का सन्देश देता है.साथ ही झारखंड की संस्कृति से जुड़ा हुआ पर्व सरहुल झारखंड की पहचान, सम्मान और संस्कृति का धोतक है.सरहुल पर्व हमें एकता और प्रकृति प्रेम का सन्देश भी देता है. सभी को प्रकृति की रक्षा करने के लिए संकल्पित होना चाहिए ।मौके पर आयोजन समिति के संरक्षक लुकेश्वर चौधरी, संयोजक शिवलाल ओहदार, अध्यक्ष जागेश्वर महतो नागबंशी, सचिव विजय कुमार, कोषाध्यक्ष विकास कुमार बेदिया के अलावे गुलेश्वर महतो, विष्णुधर महतो, विजय कुमार महतो, चंदेश्वर महतो, संतोष होजारिया, अजय कुमार, रंजीत महतो, शंकर महतो, अजय कुमार, अमरेश चौधरी, कुलदीप, रंजीत कुमार सहित कई मौजूद थे।