झारखंड सरकार के गाइडलाइन में निकाला जाएगा सरहुल एवं रामनवमी का जुलूस उपायुक्त
जिले में अब तक पांच हजार लोगों पर हो चुका है 107 का नोटिस 450 को भराया गया बॉन्ड पांच हजार फोर्स मंगवाने की चल रही है तैयारी सीसीटीवी कैमरा एवं ड्रोन से रखा जाएगा जुलूस पर नजर एसपीहजारीबाग उपायुक्त नौशीन सहाय ने शनिवार को सभागार कक्ष में प्रेस वार्ता कर कहां की झारखंड सरकार के गाइड लाइन के अनुसार सरहुल एवं रामनवमी जुलूस निकाला जाएगा जिसमें धार्मिक जुलूस में व्यक्तिगत की संख्या 100 से अधिक नहीं होगी बड़ी संख्या की धार्मिक जुलूस में व्यक्तिगत की संख्या 1000 से अधिक नहीं होनी चाहिए संध्या 6:00 बजे के बाद धार्मिक जुलूस नहीं निकाले जाएंगे पूर्व से रिकॉर्ड किए गए संगीत या डीजे बजाना वंचित है धार्मिक जुलूस के सम्मिलित सभी व्यक्ति को मास्क पहनना एवं सैनिटाइजर का उपयोग करना अनिवार्य होगा जिला दंडाधिकारी के अनुमति के उपरांत ही धार्मिक जुलूस निकाला जाएगा त्योहारों में पदाधिकारियों को निर्देश कई बिंदुओं पर भी दिया गया है सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल पदाधिकारी अपने क्षेत्र स्वास्थ्य केंद्र में 24 घंटा 7 एंबुलेंस आवश्यक जीवन रक्षा दवा आदि की उपलब्धि हेतु प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ समन्वय कर सुनिश्चित करें अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं बरही अपने अनुमंडल के अंचल अधिकारी के साथ संवेदनशील क्षेत्रों की स्थिति की समीक्षा एवं भ्रमण कर स्थिति का आंकलन करते हुए विधि समस्त कार्रवाई सुनिश्चित करें रामनवमी के अवसर पर जुलूस को संवेदनशील एवं चिन्हित स्थान क्षेत्र के इरिगेट करना सुनिश्चित किया जाए उन्होंने यह भी कहा कि त्योहार में जुलूस पर निर्धारित मार्ग से ही निकाला जाए इसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी यह सुनिश्चित करें जिला नियंत्रण कक्ष 24 घंटा कार्यत रहेंगे सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी अपनी-अपनी पाली में उपस्थित रहेंगे एवं सभी वीडियो शो अपने-अपने क्षेत्र में प्रखंड पंचायत ग्राम स्तर पर शांति समिति की बैठक सुनिश्चित करते हुए पूर्व में संदिग्ध व्यक्ति की विरुद्ध धारा 107 के तहत कार्रवाई की जा रही है जिसमें अब तक 5000 लोगों पर 107 किया जा चुका है एवं 450 व्यक्ति को बांड भरवाया गया है वही रामनवमी और सरहुल जुलूस को देखते हुए 5000 फोर्स के भी व्यवस्था किया जा रहा है एवं सोशल मीडिया के दुरुपयोग या भड़काऊ पोस्ट करने वाले एडमिन एवं संबंधित व्यक्ति पर भी कार्रवाई की जाएगी एवं पेयजल बिजली टेंपरेरी शौचालय की भी व्यवस्था की जा रही है एवं थाना प्रभारी अंचलाधिकारी जुलूस में शामिल तथा रामनवमी का महा समिति के सदस्यों को भी एसडीओ के स्तर पर पहचान पत्र निर्गत किया जाएगा जुलूस की गतिविधि को ड्रोन सीसीटीवी कैमरा से निगरानी रखी जाएगी असामाजिक तत्वों द्वारा घर के छात्रों पर ईट पत्थर मांग पर जमा ना करें इसके लिए शहर के ड्रोन कैमरा से भी विशेष निगरानी रखी जाएगी

