सम्राट चौधरी बोले,हिम्मत है तो 24 घंटे के अंदर जातीय गणना की रिपोर्ट जारी करे सरकार

पटना: बिहार में जातीय गणना को लेकर शुरू हुई सियासत थम नहीं रही है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश सरकार पर जातीय जनगणना को लेकर करारा हमला किया है. भाजपा अध्यक्ष ने चैलेंज करते हुए कहा कि अगर नीतीश सरकार में हिम्मत है तो 24 घंटे के अंदर जातीय जनगणना का रिपोर्ट जारी करें, उन्होंने कहा कि रिपोर्ट जारी करने से किसने रोका है उन्हें.भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने राजद सुप्रीमो लालू पर हमला करते हुए कहा कि लालू जी मुखिया तो बन नहीं सकते, उनके बारे में क्या कहा जाए.उन्होंने लालू पर समाज को जाति में बांटने का आरोप लगाया . सम्राट चौधरी ने लालू पर बैकवर्ड-फारवर्ड की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अतिपिछड़ा आयोग का रिपोर्ट तो जारी नहीं हुआ लेकिन उसके आधार पर चुनाव जरुर हो गया. उन्होंने कहा कि मंडल पर क्या बोलेंगे लालू! सम्राट चौधरी ने कहा कि मंडल कमीशन भाजपा ने लागू किया.सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू नीतीश एक साथ हैं. दोनों अतिपिछड़ा विरोधी हैं. ये लोग दलित विरोधी और सवर्ण विरोधी भी है. सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि कभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आरक्षण के घोर विरोधी थे. सुप्रीम कोर्ट ने बार-बार फटकार लगाया, तब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनके लिए आरक्षण लागू करना पड़ा. इसलिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस तरह का कोई बयान देने का अधिकार नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *