सेल के वैज्ञानिकों ने 37वीं इंजीनियरिंग कांग्रेस में आरडीसीआईएस सेल का परचम लहराया
रांची : आरडीसीआईएस सेल के शोधकर्ता सुभ्राधारा और डॉ गोलाप एमडी चौधरी ने “इस्पात उद्योग में चक्रीय मंदी का मुकाबला” शीर्षक वाले अपने पेपर के लिए सेल पुरस्कार, जबकि भावना खलखो, एस सुदर्शन, पी सरवनन, एस श्रीकांत को “2070 तक शुद्ध शून्य उत्सर्जन की दिशा में भारतीय इस्पात क्षेत्र का योगदान” शीर्षक वाले पेपर के लिए प्रतिष्ठित डॉ एम विश्वेश्वर्या पुरस्कार , इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स, इंडिया द्वारा आयोजित 37वीं इंजीनियरिंग कांग्रेस में होटल ले रॉयल मेरिडियन, चेन्नई में मिला है।
श्री निर्विक बनर्जी, ईडी (आरडीसीआईएस) ने विजेताओं को बधाई दी और आरडीसीआईएस समूह के प्रयासों की सराहना की और कहा, यह पुरस्कार “आरडीसीआईएस, सेल द्वारा टिकाऊ और पर्यावरणीय रूप से जिम्मेदार इस्पात निर्माण के लिए किए गए प्रयासों का प्रमाण है। विभिन्न पर विचार करते हुए ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन के लिए अग्रणी पर्यावरणीय मुद्दे, यह पुरस्कार कॉरपोरेट्स को अपने पर्यावरणीय प्रदर्शन को बढ़ाने और बेंचमार्क सेट करने के लिए प्रोत्साहित करता है।