बच्चों की सुरक्षा सबसे जरूरी, सभी स्कूल और वाहन चालक ध्यान दें : शिल्पी नेहा तिर्की
रांची : मांडर की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा है कि बच्चों की सुरक्षा सबसे ज्यादा जरूरी है और घर-परिवार के साथ ही सभी विद्यालयों और विशेष रूप से उन्हें घर से विद्यालय लाने-ले जाने वाले वाहन चालकों को इस पर विशेष ध्यान देना चाहिये.
आज मांडर थाना क्षेत्र के चुंद में एक स्कूल बस की सड़क दुर्घटना में घायल बच्चों एवं उनके परिजनों से मिलने के लिये मांडर के कॉन्स्टेंट लीवन्स हॉस्पिटल में पहुँची श्रीमती तिर्की ने कहा कि वे इस बात की पूरी व्यवस्था करेंगी कि सभी घायल बच्चों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिले.
बताया जाता है कि यह स्कूल बस चुंद स्थित संत नारीया स्कूल की है. घटना सुबह उस समय घटी जब बस चालक बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा था और बस अनियंत्रित होकर गढ्ढा नुमा खेत पलट गयी. बस पलटने से उसमें सवार लगभग डेढ़ दर्जन बच्चे घायल हो गये. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायल बच्चों को नजदीकी कॉन्स्टेंट लीवन्स अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ उनका इलाज जारी है. जानकारी अनुसार सभी बच्चे सुरक्षित हैं लेकिन गंभीर रूप से घायल एक बच्चे को बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिये रांची के रिम्स में भर्ती कराया गया है.

