बेलवादाग में नव निर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का सदर प्रमुख छोटराय मुंडा ने किया उद्घाटन
खूंटी: सदर प्रखंड के तिरला पंचायत अंतर्गत बेलवादाग ग्राम में नव निर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का शुभारंभ प्रमुख प्रमुख छोटराय मुंडा ने किया। मौके पर तेजस्विनी क्लब, बेलवादाग की किशोरी एवं युवतियों के द्वारा अतिथियों का पारंपरिक रीति-रिवाज के अनुसार स्वागत किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों की प्राथमिक शिक्षा, संस्कार, टीकाकरण, वृद्धि चार्ट, बच्चों की देखभाल सहित अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने परिवार दिवस के उपलक्ष्य में परिवार एवं परिवार के महत्व के बारे में बताया।
मौके पर तिरला पंचायत मुखिया ने आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को बधाई देते हुए कहा अभिभावकों से अपने बच्चों को प्रत्येक दिन समय से आंगनबाड़ी केंद्र भेजने की अपील की।
इस अवसर पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्रीमती बिंदु देवी ने आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को बधाई दी एवं आंगनबाड़ी के तहत संचालित विविध योजनाएं जैसेः-सारथी योजना, लक्ष्मी लाडली योजना, वृद्धि निगरानी सप्ताह, कन्यादान योजना आदि के संबंधमें विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान जोनल टीम, तेजस्विनी परियोजना के श्री राजेन्द्र शर्मा ने आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के विकास की भूमिका की चर्चा करते हुए वर्तमान दौर में परिवार को जोड़कर रखने की अपील की।
मौके पर जिला परियोजना प्रबंधक श्री छगनलाल शर्मा ने आंगनबाड़ी के बच्चों को कविता के माध्यम से आशीर्वचन दिया। उन्होंने परिवार दिवस का चर्चा करते हुए कहा कि परिवार के बड़े-बुजूर्ग की सलाह के अनुसार चलने वाला परिवार सुखी परिवार होता है।
उद्घाटन समारोह में में महिला पर्यवेक्षक श्रीमती सरोज कुमारी, प्रखंड समन्वयक श्रीमती संगीता देवी, युवा उत्प्रेरक सुरेखा देवी, आंगनबाड़ी सेविका श्रीमती अंजू हेरोम, तेजस्विनी क्लब की किशोरियां एवं युवतियों सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

