दुख भंजनु तेरा नामु जी दुख भंजनु तेरा नामु,आठ पहर आराधीऐ पूरन सतिगुर गिआनु……..

रांची: गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा की प्रभात फेरी बुधवार को रोजाना की तरह 5:15 बजे गुरुद्वारा साहिब के पार्किट गेट से निकलकर श्रवण डावरा,रमेश पपनेजा,भगवान सिंह बेदी,सरदार त्रिलोचन सिंह,शालू,सरदार हरभजन सिंह की गलियों से होते हुए संध्या अपार्टमेंट स्थित मनीष मल्होत्रा के फ्लैट होते हुए अशोक मिढ़ा,प्रताप खत्री,राजकुमार सुखीजा, मनोहर मुंजाल,जीतू काठपाल, इंदर मिढ़ा की गलियों से होते हुए वापस पार्किंग गेट पहुंचकर अरदास के बाद सुबह 8.45 बजे विसर्जित हो गई.
           सत्संग सभा की कीर्तन मंडली के सुंदरदास मिढ़ा,इंदर मिढ़ा,रमेश पपनेजा,जीतू काठपाल,सुरजीत मुंजाल,आशु मिढ़ा,नवीन मिढ़ा,गीता कटारिया,शीतल मुंजाल,इंदु मिढ़ा,नीता मिढ़ा,बबीता पपनेजा,रेशमा गिरधर ने ” बिसरि गई सभ ताति पराई जब ते साध संगति मोहि पाई ……….. एवं ” दुख भंजनु तेरा नामु जी दुख भंजनु तेरा नामु,आठ पहर आराधीऐ पूरन सतिगुर गिआनु…………” तथा ” जो हरि जन भावै सो करे दरि फेरु न पावै कोइ, नानक रता रंगि हरि सभ जग महि चानणु होइ…………..” जैसे अनेक शब्द गायन कर साध संगत को गुरवाणी के साथ जोड़ा.श्रद्धालुओं ने अपने घरों के सामने सफाई कर फेरी का श्रद्धाभाव से स्वागत किया. मनीष मिढ़ा ने श्रद्धालुओं के घरों के सामने अरदास की रस्म अदा की. निशान साहिब की सेवा सरदार भूपिंदर सिंह ने की.
                                   आज की फेरी में द्वारकादास मुंजाल,अर्जुन देव मिढ़ा,हरविंदर सिंह बेदी,चरणजीत मुंजाल,नरेश पपनेजा,मोहन काठपाल,जीवन मिढ़ा,रमेश गिरधर,अशोक गेरा,सुरेश मिढ़ा,अमरजीत गिरधर,हरीश मिढ़ा,हरगोविंद सिंह,अनूप गिरधर,बिनोद सुखीजा,ईशान काठपाल,किशन गिरधर,ईशान खत्री,अजय मुंजाल,गुलशन मुंजाल,प्रताप तलेजा,सोनू खुराना, रौनक ग्रोवर,सूरज झंडई,सुमित गिरधर,हरीश नागपाल,तनय काठपाल,गौरव मिढ़ा,राकेश गिरधर,हरीश तेहरी,नरेश कटारिया,किशोर मादन पोतरा,हैप्पी अरोड़ा,अनमोल अरोड़ा,पीयूष मिढ़ा,मनजीत कौर,उषा झंडई,बंसी मल्होत्रा,अमर मुंजाल,ममता थरेजा,रोशनी गिरधर,श्वेता मुंजाल,नीतू किंगर,उर्मिल खत्री,खुशबू मिढ़ा,पूनम मुंजाल,मीना गिरधर, बिमला मुंजाल,मीना कटारिया,लीना गिरधर समेत अन्य शामिल थे.
सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि कॉलोनी में आज प्रभातफेरी का अंतिम दिन था कल की प्रभातफेरी पिस्का मोड़ जाएगी और परसो अंतिम दिन सत्संग सभा की फेरी का सुबह 6.30 बजे प्यादा टोली चौक में शहर की अन्य प्रभातफेरिओ से मिलन होगा फिर वहां से सभी फेरियाँ एकत्रित होकर महावीर चौक,गांधी चौक, कुंजलाल स्ट्रीट,शास्त्री मार्किट,डेली मार्केट होते हुए गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा पहुंचेंगी जहाँ अरदास के साथ ही शहर की तमाम प्रभातफेरीयों का समापन हो जाएगा.मौके पर गुरु सिंह सभा द्वारा गुरु का अटूट लंगर चलाया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *