जेएसएससी मामले पर विधानसभा बजट सत्र के चौथे दिन भी भाजपा विधायकों का हंगामा
रांची: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन बुधवार को भी भाजपा विधायकों ने जेएसएससी मामले को लेकर सदन के बाहर और अंदर हंगामा किया। सदन शुरू होने से पहले भाजपा विधायक हाथ में बैनर पोस्टर लेकर जेएसएससी पेपर लीक की सीबीआई जांच की मांग पर प्रदर्शन करने लगे। विधायकों ने कहा यह सरकार युवा विरोधी है। युवाओं के भविष्य की चिंता नहीं है। जबतक राज्य सरकार जेएसएससी पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की अनुशंसा नहीं करती है तब तक भाजपा विधायकों का प्रदर्शन जारी रहेगा। इसके साथ ही अबूआ आवास में घोटाले का भी मुद्दा उठाया।

