झारखंड में रोटी-बेटी-माटी का नारा, नहींं चलेगा हेमंत दोबारा:हिमंता बिस्वा सरमा
मांडू:असम के मुख्यमंत्री एंव भाजपा चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने माण्डू में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इस बार हमें मांडू में एक होकर केला छाप में वोट देकर तिवारी महतो को जीताना है। जनसभा के दौरान बिस्वा सरमा ने हेमंत सोरेन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने झामुमो द्वारा किए वादे और उनको पूरा नहीं करने को लेकर सवाल उठाए। उन्होने कहा कि कहा कि कल्पना जी बोलती है एक ही नारा हेमंत दुबारा और हेमंत जी बोलते हैं मेरी कल्पना सबसे बढ़िया। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि, ऐसा लगता है मानो सिनेमा की शूटिंग हो रही हो।
सरमा ने सवाल करते हुए कहा कि, झारखंड के युवाओं के बारे में कौन बोलेगा, माताओं के बारे में कौन बोलेगा, गरीबों के बारे में कौन बोलेगा। उन्होंने कहा कि, कल्पना जी सुन लीजिए एक ही नारा हेमंत दुबारा नहीं चलेगा। सरमा ने कहा कि, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज में स्कूल शुक्रवार को बंद होते हैं। अगर नमाज पढ़ने के लिए आलमगीर आलम, इरफान अंसारी स्कूल बंद करते है तो, हमारे लिए भी मंगलवार को हनुमान चालिसा पढ़ने के लिए स्कूल बंद होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि, झारखंड में रामनवमी का जुलूस नहीं निकालने दिया जाता। गढ़वा में दुर्गा मां का विसर्जन नहीं होने दे रहे हैं। लेकिन मोहर्रम में लाठी वाला जुलूस निकालने देते हैं, मैं झारखंड वासियों को बोलना चाहूंगा कि जो सरकार हमें रामनवमी का जुलूस नहीं निकालने देती, ऐसी सरकार को गंगा में फेंक दीजिए। सरमा ने कहा कि, हमारे झारखंड में घुसपैठिये आते हैं आदिवासी बेटियों को फुसलाकर शादी करते हैं और उनकी जमीन हड़पते हैं। पूरे संथाल को घुसपैठिये खा चुका है, धीरे- धीरे घुसपैठिये आगे बढ़ रहे हैं।
बिस्वा सरमा ने कहा कि, भाजपा-एनडीए की सरकार बनने के बाद चुन-चुनकर घुसपैठियों को निकलने का काम करेंगे। ये चुनाव रोटी- बेटी-माटी को बचाने का चुनाव है, ये चुनाव हमारे समाज को बचाने का चुनाव है, ये चुनाव हमारे संस्कृति को बचाने का चुनाव है। उन्होंने कहा कि, अगर इस चुनाव में दोबारा इरफान अंसारी और आलमगीर आलम आ जाते हैं, तो हमारे हिंदू समाज को किसी भी काम की इजाजत नहीं देंगे। इसलिए एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे। घुसपैठिये एक जगह वोट देते हैं, ये लोग वोट जिहाद करते हैं। लेकिन हमारे समाज के वोट बंट जाते है। जब हिंदू एक होते है, तो बाबरी मस्जिद तोड़ते हैं और राम मंदिर बनाते हैं। अगर हिंदू समाज एक होता है तो हम बाबर और औरंगजेब को छोड़ते नहीं है ये इरफान अंसारी और आलमगीर आलम कौन है।
बिस्वा सरमा ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, चार साल आपने कुछ नहीं किया और जब चुनाव आया तो हजार रुपया का लॉलीपॉप खिला रहा है। 6 महीने से बुजुर्गों का पेंशन नहीं आ रहा है, क्योंकि आपकी पेंशन बंद करके मंईया सम्मान दे रहे है। लेकिन एनडीए-भाजपा की सरकार आएगी तो बुजुर्गों के 2500 रुपए पेंशन की जाएगी और माता-बहनों को 2100 रुपए देंगे। युवाओं को 3 लाख भर्ती निकालकर बिना खर्ची- बिना पर्ची रोजगार देने काे काम करेंगे। सीजीएल परीक्षा दोबारा होगी और जेपीएससी के चेयरमैन नियुक्त होंगे। झारंखंड देश की प्रगति का नया इंजन बनेगा, भाजपा- आजसू- जेडीयू मिलकर एक नया झारखंड बनाएंगे।