राजद सुप्रीमो की बेटी रोहिणी आचार्या ने लिखा- वेलकम बैक होम पापा
पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और राबड़ी देवी की नई तस्वीर सामने आई है। यह फोटो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है। इस फोटो को लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्या ने ट्वीटर हैंडल पर डाला हैष लिखा है वेलकन बैक होम पापा। बताते चलें कि सेहत में सुधार होने के बाद शुक्रवार को आरजेडी अध्यक्ष को दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है। लालू प्रसाद अब अपनी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के आवास पर आ गए हैं। लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। रोहिणी ने लालू यादव और राबड़ी देवी की फोटो को ट्वीट किया है। डाक्टरों ने उन्हें अभी दिल्ली में ही रहने की सलाह दी है, ताकि समय-समय पर उन्हें चिकित्सकीय मदद मिलती रहे। राजद के प्रदेश महासचिव विनोद यादव ने बताया कि लालू दिल्ली में राज्यसभा सदस्य मीसा भारती के आवास पर रहेंगे। पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद ही पटना आएंगे।

