सड़क सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन
खूंटी: तेजस्विनी परियोजना, मुरहू अंतर्गत तेजस्विनी क्लब सुरुदा, अजाद बस्ती , डुडरी , घाघरा, किताहातु सहित अन्य क्लबो में परियोजना कर्मियों द्वाारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के सातवें दिन सड़क सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान परियोजना के क्लस्टर काॅडिनेटर के द्वारा रोड साइनेज, हैंड साइन, ट्रैफिक लाइट, गुड समरिटन, इमरजेंसी सेवाएं, यातायात के नियम तथा अन्य विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में उपस्थित फिल्ड काॅडिनेटर संगिता देवी एवं प्रखण्ड समन्वयक दिनेश कुमार द्वारा बताया गया कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कर हम अपने जीवन तथा अपने परिजनों की जिंदगी बचा सकते हैं। सड़क दुर्घटना में पीड़ित व्यक्ति की ससमय सहायता करने का प्रयास करना चाहिए। वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का स्वयं पालन करें। साथ ही अपने परिजनों को भी नियम का पालन करने हेतु जागरूक करें। इस दौरान क्लब के किशोरीयो ने सड़क सुरक्षा से संबंधित वदसपदम क्विज प्रतियोगिता में भी भाग लिया।