अग्निपथ स्कीम के खिलाफ राजद ने निकाला राजभवन मार्च, राबड़ी देवी, तेज प्रताप यादव और विधायक रीत लाल यादव भी हुए शामिल
पटना। अग्निपथ स्कीम के विरोध में राजद ने राजभवन मार्च कर अपनी ताकत दिखाई। मार्च का नेतृत्व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने किया। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, विधायक तेज प्रताप यादव और विधायक रीत लाल यादव भी शामिल हुए। वहीं कांग्रेस के नेता-विधायक इस मार्च में शामिल नहीं हुए। इसकी वजह यह है कि कांग्रेस विधायकों को दिल्ली बुला लिया गया है। इस दौरान राजद की ओर से कहा गया कि केंद्र सरकार बिना सोचे समझे योजनाएं लाती है। जो आगे बढ़ने से पहले ही काल के गाल में चली जाती है। सरकार को रोलबैक करना पड़ता है। बीजेपी के नेता अपने बयानों से युवाओं और छात्रों को अपमानित कर रहे हैं। आज युवाओं को रोजगार चाहिए लेकिन मोदी और नीतीश सरकार इसे नजरअंदाज कर दिया है। इधर, कांग्रेस आलाकमान के आदेश पर बिहार के सभी कांग्रेस विधायक दिल्ली रवाना हो गए हैं।

