राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप के बयान से बिहार में सियासी भूचाल , कहा ‘सरकार बनाएंगे, खेल होगा. अब वह आए हैं तो सरकार भी बनेगी. राजनीति में उथलपुथल होता रहता है, आज हम हैं तो कल वो हैं.
पटना: बिहार की राजनीति कब किस करवट लेगी यह समझना काफी मुश्किल है। अब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप ने ऐसा बयान दे दिया है जिसने बिहार के सियासी तापमान में उछाल आ गई है। दरअसल राबड़ी देवी की इफ्तार पार्टी को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। तेज प्रताप यादव ने बयान दिया है कि सरकार बनाएंगे, खेल होगा. हमारी नीतीश जी से सीक्रेट बात हुई है. हमने नीतीश कुमार के लिए पहले नो एंट्री का बोर्ड लगा रखा था, लेकिन अब उन्हें हमने एंट्री दे दी है. अब वह आए हैं तो सरकार भी बनेगी. राजनीति में उथलपुथल होता रहता है, आज हम हैं तो कल वो हैं.’हालांकि इन चर्चाओं के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कहा कि इफ्तार पार्टी का राजनीतिक से कोई संबंध नहीं है. यह परंपरा रही है. हमलोग भी इफ्तार पार्टी में सभी दलों के लोगों को बुलाते हैं. इफ्तार का आयोजन किया जाता है तो उसका सम्मान तो करना ही पड़ता है. उन्होंने कहा कि इफ्तार पार्टी का आयोजन सभी राजनीतिक दलों की तरफ से किया जाता है. सभी राजनीतिक दल के लोग एक दूसरे की इफ्तार पार्टी में जाते हैं. मुझे भी बुलाया गया था, तो जाने का फैसला किया, इसका राजनीति से कोई संबंध नहीं है.