आचार संहिता उल्लंघन मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की पलामू कोर्ट में आठ जून को पेशी
रांचीः आचार संहिता उल्लंघन मामले में आठ जून को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की पेशी पलामू कोर्ट में होगी। उन्हें पलामू कोर्ट में सशरीर उपस्थित होना होगा। जानकारी के अनुसार सात जून को राजद सुप्रीमो सेवा विमान से रांची आएंगे । सात जून को रात्रि विश्राम करने के बाद सड़क मार्ग से पलामू के लिए रवाना होंगे। इधर राजद सुप्रीमो के आगमन को रांची से लेकर पलामू तक तोरण द्वार बनाए जाएंगे. वहीं जगह जगह पारंपरिक तरीके से ढोल नगाड़े से उनका स्वागत किया जाएगा. राजद के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने बताया कि वर्ष 1995-96 में लालू प्रसाद ) की चुनावी सभा गढ़वा के मैदान में आयोजित की गयी थी. मैदान में इतनी भीड़ हो गयी थी कि हैलीकॉप्टर के पायलट ने सुरक्षा के मद्देनजर बगल के खेत में चॉपर को उतार दिया गया था. इसी को लेकर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था. इसी को लेकर पलामू कोर्ट की ओर से उन्हें अदालत में सशरीर उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था.

