राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद गदगद, खुल हंसे, रोहिणी ने शेयर किया वीडियो
पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद गदगद हैं। खुल कर हंस भी रहे हैं। उनका परिवार भी खुशियों से झूम उठा है। इसकी वजह भी है कि लगभग पांच साल बाद सत्ता में वापसी हो रही है। इस बीच राजद सुप्रीमो की पुत्री रोहिणी आचार्य ने पिता का वीडियो शेयर किया है जिसमें लंबे समय लालू प्रसाद मुस्कुराते दिख रहे हैं। वे एक कार्ड को देख रहे हैं, जिसपर ऊपर लिखा है, जल्दी ठीक हो जाओ। बीच में दिल की तस्वीर लगाई गई है। नीचे लिखा है प्लीज कम टू सिंगापुर। काले रंग का फुल टीशर्ट पहने लालू कुर्सी पर बैठे हैं। हालांकि, उनके बाएं हाथ में स्लाइन का इंट्राकैथ लगा हुआ है। लेकिन उनके चेहरे पर पुरानी मुस्कान समर्थकों को सुकून देने वाली है। इससे पहले मंगलवार को रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर कहा था कि राजतिलक की करो तैयारी, आ रहे हैं लालटेन धारी लिख दिया था। इसके बाद उन्होंने भाजपा नेताओं पर खूब तंज कसा। अपने पिता की तस्वीर शेयर कर उसपर किंगमेकर लिखा। इसके साथ उन्होंने मीम्स शेयर किया है। इसमें लालू और नीतीश की तस्वीर लगी है। बैकग्राउंड से ओ बाबूजी, किस्मत की हवा कभी नरम… गाना बज रहा है। इस मीम्स को शेयर को रोहिणी ने लिखा है, ये दोस्ती का रंग है, हंसना लड़ना मनाना संग है.।

