राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को मिली जमानत, राजद में खुशी, पटना में तेजस्वी-तेजप्रताप दे रहे दावत-ए-इफ्तार
रांचीः झारखंड हाईकोर्ट से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को जमानत मिल गई है। जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत ने लालू यादव को कुछ शर्तों के साथ जमानत की सुविधा प्रदान कर दी। शुकवार को . झारखंड हाईकोर्ट में जस्टिस अपरेश सिंह की अदालत में सुनवाई हुई. दस लाख रुपए के मुचलके पर लालू को जमानत दी गई है. बताते चलें कि बुधवार को सीबीआई की ओर से कोर्ट को जवाब सौंपा गया था. जिसमें बताया गया था कि लालू यादव ने अपनी आधी सजा भी पूरी नहीं की है. अदालत ने सीबीआइ की दलीली को नकार दिया है. 21 फरवरी को लालू यादव को सीबीआइ की विशेषअदालत चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में दोषी करार देते हुए पांच साल की सजा सुनायी थी. वहीं 60 लाख रूपये जुर्माना भी लगाया था. जिसके खिलाफ लालू यादव नहाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की. लालू यादव पर डोरंडा कोषागार मामले में 135 करोड़ रूपये अवैध निकासी मामले में सजा दी गयी है. इसके पहले लालू को चारा घोटाले के अन्य मामलों में सजा मिल चुकी है.
पटना में तेजस्वी यादव-तेज प्रताप यादव दे रहे दावत-ए-इफ्तार
इधर बिहार विधानसभा उपचुनाव में बोचहां सीट पर भाजपा को करारी शिकस्त देने वाले तेजस्वी यादव आज पटना में दावत-ए-इफ्तार का आयोजन कर रहे हैं। लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने इसकी जानकारी दी। गुरुवार को ट्विटर पर लिखे गए संदेश में उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नाम इफ्तार का आमंत्रण पत्र पोस्ट किया है। तेज प्रताप ने कहा, रमजान के मौके पर गृह मंत्री अमित शाह का पटना के 10 सर्कुलर रोड पर आयोजित इफ्तार में हार्दिक स्वागत है। बता दें कि 10 सर्कुलर रोड लालू यादव की पत्नी बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का आवास है।