राजद सुप्रीमो और आरके राणा को एयर एंबुलेंस से ले जाया जायेगा दिल्ली

रांचीः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और आरके राणा की दिल्ली एम्स भेजा जा सकता है। दोनों चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता है। दोनों का ईलाज रिम्स में चल रहा है। रिम्स प्रबंधन के फैसले के बाद लालू प्रसाद यादव और आरके राणा को आज दिल्ली के एम्स भेजा जा सकता है। लालू प्रसाद यादव को किडनी की समस्या बताई जा रही है। इसको लेकर मेडिकल बोर्ड आज 12 से पहले बैठक करेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों को आज 3 बजे एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया जायेगा।

रांची रिम्स के डाक्टरों के अनुसार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की किडनी लगातार डैमेज हो रही है। पेइंग वार्ड में भर्ती आरजेडी अध्यक्ष की किडनी के फंक्शन का स्तर गिर रहा है। ऐसे में लालू के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। चिकित्सकों को कहना है कि अगर हालत में सुधार नहीं होता तो डायलिसिस कराया जाएगा

इलाजरत आरके राणा के परिजनों ने बताया कि उनके लंग्स में लगातार पानी भर जा रहा है, इस वजह से इन्फेक्शन पूरे शरीर में फैल रहा है। फिलहाल उन्हें बेहतर स्वास्थ्य के लिए वेंटिलेटर पर रखा गया है। उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए न्यू ट्रॉमा सेंटर में एडमिट किया गया है। जहां वेंटिलेटर पर उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरो के अनुसार आरके राणा के लिवर में संक्रमण है। इस वजह से उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

आरके राणा को 15 मार्च को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार होटवार से इलाज के लिए रिम्स लाया गया था। सीबीआई कोर्ट ने 21 फरवरी को लालू प्रसाद यादव के साथ आरके राणा को भी पांच साल की सजा और 60 लाख का जुर्माना लगाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *