ईडी के खिलाफ राजद ने किया विरोध प्रदर्शन
रांची: प्रदेश उपाध्यक्ष अनीता यादव ने कहा कि देश में इमरजेंसी से भी खराब हालत है । विपक्षी दलों को निशाने पर लेकर कार्रवाई की जा रही है। मजबूत लोकतंत्र के लिए विपक्ष का भी मजबूत होना आवश्यक है पर जिस तरह मोदी ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग कर रहे हैं उससे साफ नजर आ रहा है कि लोकतंत्र और संविधान अब खतरे में है। विपक्षी नेताओं का बिना अपराध साबित हुए उन्हें जेल की सलाखों के पीछे डाला जा रहा है मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, संजय राउत, हेमंत सोरेन और अब सुभाष यादव को टारगेट किया जा रहा है। राष्ट्रीय जनता दल और उनके कार्यकर्ता कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे कि उनके नेता के साथ इस तरह से अत्याचार किया जाए। हम सब सड़क से संसद तक इस बात को उठाएंगे ।आज इसी संदर्भ में अल्बर्ट का चौक पर ईडी और सीबीआई के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया।

