राजद खटाल प्रकोष्ठ ने चलाया सदस्यता अभियान, सैकड़ों लोगों ने राजद की सदस्यता ली
रांची : झारखण्ड में राष्ट्रीय जनता दल का सदस्यता अभियान चल रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को धुर्वा स्थित जगरनाथपुर में प्रदेश राजद खटाल प्रकोष्ठ ने सदस्यता अभियान चलाया. प्रदेश अध्यक्ष गौरीशंकर यादव ने सैकड़ों युवाओं को पार्टी में सदस्यता ग्रहण कराया. मौके पर प्रदेश के कई नेता उपस्थित हुए. वहीं गौरीशकर यादव ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की नीति और सिद्धांतों से प्रभावित होकर आज सैकड़ों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली है. इसमें कई भाजपा और आजसू के नेता भी हैं.
इसमें खटाल से जुड़े लोग भारी संख्या में पार्टी से जुड़ने के लिए तैयार हैं.सदस्यता अभियान लगातार चलेगा. इस अवसर पर शलेन्द्र शर्मा, विद्याभूषण यादव, जगरनाथ यादव, जिला सचिव ,शिवकांत यादव, भीम यादव,रविन्द्र यादव,सतेन्द्र यादव मौजूद थे. वहीं सदस्यता लेने वाले में उमेश यादव,संजय यादव,जितेन्द्र यादव,मंटू सहित क लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली है. यादव,रामनाथ राय, रामनवाब राय, श्रीराम राय, नन्द कुमार राय सहित कई लोग थे.

