राजद हमेशा से झूठ बोलना, धोखा देना, घपले घोटाले और विनाश की परिचायक रहीं है :अरविन्द सिंह

अनूप कुमार सिंह
पटना।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है कि कांग्रेस, राजद को अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए लोगों को गुमराह करना बंद कर देना चाहिए! क्योंकि वे ही हैं जिन्होंने आजादी के बाद से बिहार पर शासन किया व मानव विकास सूचकांक में इसे सबसे निचले पायदान पर ला खड़ा किया। आरक्षण कानूनों को नौवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग भी भ्रामक है। क्योंकि इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट का पहले से ही स्पष्ट फैसला है। सर्वोच्च न्यायालय ने फैसला दिया है कि नौवीं अनुसूची में शामिल किसी भी कानून को चुनौती भी दी जा सकती है।बीजेपी प्रवक्ता
ने कहा कि न्यायमूर्ति वाई.के. सभरवाल की अध्यक्षता वाली संविधान पीठ ने यह आदेश दिया था जिसमें नौ न्यायाधीशों की पीठ ने 11 जनवरी, 2007 को को एल्हो बनाम तमिलनाडु राज्य व अन्य मामले में सर्वसम्मति से फैसला सुनाया था। जिसमें संविधान के ‘मूल संरचना सिद्धांत’ को बरकरार रखा गया था, और न्यायपालिका को ऐसे किसी भी कानून की समीक्षा करने का अधिकार दिया था, जो अनुच्छेद 21 के साथ अनुच्छेद 14, अनुच्छेद 19 और इसके तहत अंतर्निहित सिद्धांतों में इंगित मूल ढांचे को नष्ट या नुकसान पहुंचाता है। भले ही उन्हें 14 अप्रैल 1973 के बाद 9वीं अनुसूची में डाल दिया गया हो। यह मामला लोकप्रिय रूप से नौवीं अनुसूची का मामला के रूप में जाना जाता है।
श्री अरविन्द ने कहा कि भाजपा सब दिन आरक्षण देने की वकालत की है। जबकि झूठ बोलना धोखा देना और किसी को ठगना यह राजद से सीखना चाहिए। जब 2023 में जातीय जनगणना मा मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने करवाया तो राजद इसमें कहां थी। इसके पहले बिहार में राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव जी के शासनकाल में और कांग्रेस के कार्यकाल में जातीय जनगणना बिहार में क्यों नहीं करवाया …?
क्यों राजद के शासनकाल में बिहार से लोग पलायन करने को मजबूर हो गए ?
राजद सुप्रीमों लालू यादव जी के समय लोगों को नौकरियां क्यों नहीं दी ..?
जब मा मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने जातीय जनगणना कराने का काम किया और भाजपा का भी समर्थन था। जब मा मुख्यमंत्री जी ने जब नौकरी, रोजगार देना चालू किया तो राजद, अपना पीठ अपने थपथपाने का काम कर रही है।
जबकि जब से राजद सरकार से हटी हैं तब से बिहार में पुनः सुशासन का माहौल हैं। राजद जब जब शासन में रही है बिहार में बेशुमार अपराध बढ़ने का काम हुआ है क्योंकि राजद अपराध और अपराधियों, माफियाओं के संरक्षण के लिए जानी जाती है घपले घोटाले और नौकरी के बदले जमीन लेने के लिए राजद जानी जाती हैं।
राजद हमेशा से विकास की नहीं, विनाश की परिचायक रहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *